पान सिंह तोमर, साहेब,बीवी और गैंगस्टर जैसी दमदार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में लोहा मनवाने वाले डायरेक्टर, एक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया अब अपनी नई फिल्म ‘राग देश’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रहे हैं। राग देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई आजाद हिंद फौज पर आधारित है जिसमें सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आजाद हिंद फौज और ब्रिटिश आर्मी के बीच हुई लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें हिंद फौज की हार हुई। ब्रिटिश आर्मी ने जीत के बाद आजाद हिंद फौज के लोगों पर कोर्ट मार्शल किया और आरोप लगाया कि इन्होंने देश के साथ गद्दारी की है। शाहनवाज खान, गुरबक्श सिंह ढिल्लों और प्रेम सहगल पर अंग्रजों ने लाल किले पर कोर्ट मार्शल किया। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करने के लिए तिग्माशुं धुलिया, कुणाल कपूर और मोहित मारवाह पंजाब केसरी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े कई मजेदार और दिलचस्प किस्सों के बारे में बात की।
चैलेंजिंग था यह रोल:कुणाल कपूर
फिल्म में शाहनवाज खान का रोल निभा रहे कुणाल कपूर का कहना है कि शाहनवाज का रोल निभाना काफी चैलेंजिंग था। वह बताते हैं कि उन्होंने शाहनवाज खान ऑटोबायोग्राफी पढ़ी, उनसे जुड़े लोगों से उनके बारे में बात की और खान के बारे में जानने की कोशिश की। इसके लिए मैं शाहनवाज के पौत्र से भी मिला और उनकी कुछ तस्वीरें ली। इस रोल को निभाने के लिए सबसे बड़ी बात थी उस समय की मानसिकता को समझना। उस समय लोग ऐसे थे जो देश के बारे में सबसे पहले सोचते थे और शाहनवाज भी उनमें से ही एक थे।
इस रोल के लिए छोड़ दी सारी आदतें:मोहित मारवाह
मोहित मारवाह इस फिल्म में प्रेम सहगल का किरदार निभा रहे हैं। वह बताते हैं कि जब इस किरदार के बारे में उन्होंने तिग्माशुं धुलिया से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर इस रोल को बेहतर तरीके से निभाना चाहते हो तो अपनी सारी बुरी आदतें छोड़ दो। जैसे देर रात बाहर जाना, पार्टी करना आदि। तिग्मांशु के कहने पर यह सारी चीजें छोड़ दी और सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ रहा जो इस फिल्म और प्रेम सहगल से जुड़े थे। इसके अलावा मैं जो फिल्में भी देखता था वह भी द्वितीय विश्वयुद्ध से जुड़ी देखता था ताकि उस माहौल के बारे में जान सकूं।