Wednesday, 9 August 2017

मैं लोगों के राज नहीं खुलवाना चाहती: नेहा धूपिया






रण जौहर के सिलेब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण की ही तरह नेहा धूपिया का बॉलिवुड पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’  का पहला सीजन भी काफी चर्चा में रहा। इस शो में भी अक्सर स्टार्स के कुछ ऐसे राज खुलकर सामने आते हैं जिन्हें शायद हम नहीं जानते थे। नो फिल्टर नेहा के पहले सीजन की कामयाबी के बाद नेहा अपने पॉडकास्ट का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं। अपनी इस सेंकड पारी को लेकर उत्साहित नेहा कहती है कि किसी भी टॉक शो में गेस्ट और उस शो का फॉर्मट बहुत अहम होता है। साथ ही दर्शकों के बिना अधुरा ही रहता है। नेहा बताती है कि यह लोगों का प्यार ही है कि हम इस शो का दूसरा सीजन शुरू कर रहें है। जब नेहा से इस बार के सीजन की खासियत के बारें में पूछा गया तो नेहा ने बताया ​कि इस शो में आपको पूरी छूट दी जाती है कि आप अपने दिमागी विचार अच्छी तरह से रख सकें। हमारा मकसद किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना नहीं है। हम सिर्फ उन चीजों के बारे में स्टार्स से पूछते हैं जो उन्हें किसी तरह की परेशानी या सोच में न डाले। नो फिल्टर नेहा के दूसरे सीजन के बारे में बात करने के लिए नेहा धूपिया पंजाब केसरी के कार्यालय पहुंची और नए सीजन को लेकर काफी सारी बातें की।

अरविंद केजरीवाल को बुलाना चाहती हैं शो पर
नेहा धूपिया कहती हैं कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शो में बुलाना चाहती हैं। नेहा ने कहा कि हमारा शो आम आदमी का शो है और हम चाहते हैं कि हर आदमी हमारे शो से जुड़े। अरविंद केजरीवाल आम आदमी का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए हमारी कोशिश रहेगी उन्हें अपने शो पर बुलाने की।

वन टेक में होता है शूट                                                            नेहा से जब पूछा गया कि इस पॉडकास्ट शो में भी फिल्मों की तरह रिटेक किए जाते हैं तो नेहा कहती है कि इसमें कोई रिटेक  नहीं होता। स्टार्स जो कुछ भी कहता हैं वह सब कुछ रिकॉर्ड होता है। इसी लिए जब भी कोई स्टार्स शो पर आता है तो वह उन बातों से परहेज करता है जिन्हें वह सार्वजनिक नहीं करना चाहते।

अभिनेताओं के अलावा दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी न्यौता
नो फिल्टर नेहा के दूसरे सीजन में अभिनेताओं के अलावा खेल जगत, म्यूजिक, फिल्म निर्देशन जैसे क्षेत्रों से भी स्टार्स को बुलाया जायेगा। पहले सीजन में खेल जगह से युवराज सिंह को बुलाया था और इस बार सानिया मिर्जा जैसी स्टार्स हमारे शो का हिस्सा है। इसके अलावा म्यूजिक जगत से सोनू निगम के न्यौता दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

गुरुद्वारा पंजा साहिब: जहां गुरु नानक देव जी ने पंजे से रोक दी थी चट्टान

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब सिख समुदाय के तीर्थ स्थल देश में ही नहीं, विदेश में भी हैं. यहां जो गुरुद्वारे हैं, उनसे गुरु...